साहित्यकारों के महाकुंभ साहित्य आजतक के तीसरे दिन ट्रैवल राइटिंग के जरिए पर्यटन को नया आयाम दे रहे दो घुमक्कड़ युवा क्रिएटर्स ने भी शिरकत की. एवरेस्ट से भी ऊंचा सेशन में ट्रैवल ब्लॉगर नीरज मुसाफिर और लेखक उमेश पंत ने अपने अनुभव साझा किए. देखें उनके साथ खास बातचीत.