साहित्य आजतक के तीसरे दिन 'ख्वाब बुनते शब्द' विशेष सत्र में प्रत्यक्षा, अंकिता जैन और राहुल चौधरी से खास बातचीत की गई. लेखन और कविता के क्षेत्र में तीनों चर्चित नाम हैं. देखिए साहित्य आजतक में इनसे खास बातचीत.