साहित्य आजतक 2019 के एक सत्र देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम के नाम रहा. सत्र ये देश है वीर जवानों का वीर रस के कवियों ने देशप्रेम के गीत गाकर समां बांध दिया. मंच पर एक साथ कवि हरिओम पंवार, कवि विनीत चौहान, कवि कर्नल वीपी सिंह और कवि डॉ. राहुल अवस्थी आए तो राष्ट्र के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीदों को गीत-कविताओं के जरिए याद किया गया.