scorecardresearch
 
Advertisement

देशभक्ति की कविताएं सुन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी महफिल

देशभक्ति की कविताएं सुन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी महफिल

साहित्य आजतक 2019 के एक सत्र देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम के नाम रहा. सत्र ये देश है वीर जवानों का वीर रस के कवियों ने देशप्रेम के गीत गाकर समां बांध दिया. मंच पर एक साथ कवि हरिओम पंवार, कवि विनीत चौहान, कवि कर्नल वीपी सिंह और कवि डॉ. राहुल अवस्थी आए तो राष्ट्र के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीदों को गीत-कविताओं के जरिए याद किया गया.

Advertisement
Advertisement