साहित्य के सितारों का महाकुंभ के दूसरे दिन बॉलीवुड के फेमस लेखक, गीतकार और सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने शिरकत की. प्रसून ने बॉलीवुड की फिल्मों के ना चलाने और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड समेत कई चीजों के बारे में खुलकर बात की. क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड की फिल्में? क्या क्रिएटिवटी की धारा सूख गई है? इस पर प्रसून जोशी ने कहा फिल्म इंडस्ट्री को आत्ममंथन की जरूरत है. साथ ही इस दौरान प्रसून जोशी ने अपनी कविता 'कौन कुपित है' भी सुनाई.
Famous Bollywood writer, lyricist and CBFC chairperson Prasoon Joshi participated in the Sahitya Aajtak 2022. Prasoon spoke openly about many things including the failure of Bollywood films and the Boycott Bollywood trend. He also recited his poem 'Kaun Kupit Hai'.