साहित्य आजतक के पहले दिन भारत के कवियों में बुद्धिनाथ मिश्रा, विष्णु सक्सेना, अनामिका जैन अंबर, सोनरूपा विशाल, पंकज शर्मा और मालविका ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. मंच पर दिग्गज कवियों ने नगमों और शायरियों से दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. आप भी देखें ये वीडियो.