'साहित्य आजतक 2022' के दूसरे दिन 'जब लेखक बोलते हैं' सेशन में लेखिका अलका सरावगी, लेखक हृषिकेश सुलभ और लेखिका मधु कंकारिया ने शिरकत की और अपनी रचनाओं के बारे में बताया. मधु कंकारिया ने अपनी रचना 'ढलती सांझ का सूरज' के बारे में विस्तार से बताया. देखें इस सेशन का ये पूरा वीडियो.
Famous writers participated in the Sahitya Aajtak 2022. Alka Saraogi, Hrishikesh Sulabh, Madhu kankaria, Author and Recipient Of Sahitya Akademi, Hrishikesh Sulabh, Author and Madhu kankaria, Author, Recipient of Bihari Puraskar presented their literary works.