आज यानि 18 नवंबर दिन शुक्रवार से शब्दों और सुरों के महाकुंभ साहित्य आजतक की शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम की शुरुआत हुई राजस्थानी लोक गायक कुतले खान के रंगारंग स्टेज प्रोग्राम के साथ. कुतले खान और उनकी टीम ने "केसरिया बालम... आओ म्हारे देश..." समेत कई गानों के साथ समां बांध दिया. देखें वीडियो.