साहित्य आजतक 2022 की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा- 'साहित्य आजतक में दो साल के बाद आप सबसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है, जगह नई है और अंदाज वही है साहित्य आजतक वाला. हम एक ब्रेक के बाद आए हैं इसलिए इस साल का कार्यक्रम हमने और भी शानदार बनाया है. बिल्कुल आपके फेवरेट चैनल आजतक के जैसे एक्शन पैक्ड.