साहित्य आजतक के मंच पर अंतिम दिन सेशन 'मुशायरा: याद-ए-राहत' का आयोजन हुआ जिसमें मशहूर शायरों और शायरा ने भारतीय उर्दू शायर और हिंदी फिल्मों के गीतकार राहत इंदौरी को याद किया. इस सेशन में शायर वसीम बरेलवी, शायर शीन काफ निजाम, शायर नवाज देवबंदी, शायर राजेश रेड्डी, शायर सतलज राहत, शायर शिखा अवधेश ने अपनी शायरियों से समां बांधा. राहत इंदोरी को समर्पित देखें आजतक पर ये खास सेशन.
The Mahakumbh of literature and music fest "Sahitya Aajtak" concluding day witnessed a session 'Mushaira: Yaad-e-Rahat' which was a small tribute to Indian Urdu poet and lyricist of Hindi films Rahat Indori. In this session, famous poets remembered him with their shayris. Watch this special session dedicated to Rahat Indori on Aaj Tak.