दो साल बाद आज से तीन के लिए साहित्य आजतक का मंच सज चुका है. साहित्य आजतक के पहले दिन 'संगीत में शायरी' सेशन के स्टेज पर पहुंचे सौरेंद्र सौम्योजित जिन्होंने 'आओगे जब तुम साजना....' समेत कई गानों से समां बांध दिया. अपने परफॉर्मेन्स के दौरान उन्होंने नॉनसेंस लिरिक्स गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.