साहित्य और संगीत का महाकुंभ साहित्य आजतक अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. साहित्य आजतक का आज तीसरा और अंतिम दिन है. साहित्य आजतक के तीसरे दिन कार्यक्रमों का आगाज यार मेरा तितलियां फेम अफसाना खान की जादुई आवाज से हुआ . साहित्य के इस महा आयोजन में अफसाना खान ने सुरों से महफिल जमाई. अफसाना खान ने फेमस गाने जैसे 'मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से', 'माही वे', बिछड़े कल, लंबी जुदाई आजतक के मंच पर गा कर समां बांध दिया. देखें ये वीडियो.
The Mahakumbh of literature and music fest "Sahitya Aajtak" concluding day began with the magical voice of Yaar Mera Titliyan fame Afsana Khan. Afsana Khan enthralled the audience in this great literary event. Afsana Khan graced the stage by singing famous songs like 'Mile Ho Tum Humko'.