साहित्य आजतक 2022 के आखिरी दिन OTT पर एक सेशन रखा गया. इस सेशन में फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन लेखकों ने ओटीटी के बारे में बात की. वेब सीरीज महारानी के राइटर उमा शंकर, मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 के राइटर दिव्य प्रकाश दुबे और वेब सीरीज स्कैम 1992 के राइटर वैभव विशाल ने 'ओटीटी के जलवे' के बारे में बात की. महारानी पर बोले उमा शंकर ने कहा, 'ओटीटी का जलवा शब्द मुझे बहुत पसंद नहीं है. देखें पूरा एपिसोड.
On the last day of Sahitya Aaj Tak 2022, a session was organized on OTT. In this session, the renowned writers of the film industry Uma Shankar, writer of the web series Maharani, Divya Prakash Dubey, writer of Mani Ratnam's film Ponniyin Selvan 1 and Vaibhav Vishal, writer of the web series Scam 1992 spoke on OTT.