Sahitya AajTak 2022: साहित्य आजतक के मंच पर एक से बढ़कर एक साहित्यकार, फनकार आते रहे हैं. सुनिए सूफी गायक हंस राज हंस का यह सू्फ़ीयाना कलाम. मशहूर गायक हंस राज हंस ने दूसरे दिन की शुरुआत राग मालकौंस पर एक सुरीले गीत से की और स्वर्गीय गजल गायक जगजीत सिंह को भी याद किया.