साहित्य आजतक के पहले दिन ट्रेडिशनल रॉक बैंड साधो बैंड ने लाइव परफॉर्मेंस दी और वहां मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साधो बैंड ने आफरीन से लेकर कुन फाया कुन और तू माने या न माने तक एक-से-एक राॅकिंग प्रस्तुतियां दीं. देखें साधो बैंड की पूरी लाइव परफॉर्मेंस.