शब्दों, सुरों और गानों का महाकुम्भ साहित्य आजतक का आगाज हो चुका है. पहले दिन के इतिहास से जुड़े इवेंट में लेखक अश्विन सांघी ने शिरकत की और हिन्दू, हिंदुत्व और इतिहास पर बात की. सिर्फ हिंदू इतिहास को ही माइथोलॉजी क्यों बताया जा रहा है?देखें अश्विन सांघी ने इस सवाल का क्या जवाब दिया.