दिल्ली में 24 नवंबर से सुरों और अल्फाजों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का आज अंतिम दिन है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई जाने-माने लेखक, साहित्यकारव कलाकार शामिल हो रहे हैं. साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर आज 'बोल कि लब आजाद हैं' सेशन में लेखिका पन्ना त्रिवेदी, पार्वती तिर्की, अनुपम सिंह, विहाग वैभव, रूपम मिश्रा व केतन यादव शामिल हुए.