Sahitya AajTak 2023: शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है. आज कार्यक्रम का दूसरा दिन है. साहित्य आजतक के मंच पर भावना रॉय और अमीश त्रिपाठी से सुधीर चौधरी ने खास चर्चा की है. देखें 'मूर्ति पूजा की शक्ति' सत्र में भावना रॉय और अमीश त्रिपाठी से बातचीत.