Sahitya Aajtak 2023 Delhi: 'साहित्य आजतक 2023' में 'हिप हॉप इंडिया' के विजेता राहुल भगत और फाइनलिस्ट दिव्यम शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने छोटे शहरों से मुंबई और 'हिप हॉप इंडिया' तक के सफर पर विस्तार से बात की. साथ ही दोनों ने लाइव परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया. देखें ये वीडियो.