Sahitya Aajtak 2023: साहित्य आजतक 2023 का मंच नई दिल्ली में सज चुका है. साहित्य के मंच पर 'प्रकाशक संवाद: लेखक से कितने दूर, कितने पास-1' कार्यक्रम में साहित्य और प्रकाशन से जुड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें मीना जौहरी (डायरेक्टर, राजपाल एंड संस), महेश भारद्वाज (पब्लिशर, सामयिक प्रकाशन) और शैलेश भारतवासी (डायरेक्टर, हिंदी युग्म) शामिल रहे. देखें खास चर्चा.