Sahitya Aajtak 2023: साहित्य आजतक 2023 का मंच दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में सज चुका है. आज रविवार को तीसरे दिन 'सीखो पाठ सफलता का' कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति ने शिरकत की. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, सोशल मीडिया ने साहित्य को आसान करके आमजन तक पहुंचाया है. देखें वीडियो.