Sahitya Aajtak 2023: साहित्य आजतक 2023 का मंच दिल्ली में सज चुका है. आज रविवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन 'थोड़ा सा रूमानी हो जाएं' कार्यक्रम में लेखिका, कवि, बिहारी पुरस्कार से सम्मानित मनीषा कुलश्रेष्ठ, लेखिका, कवि, संपादक रश्मी भारद्वाज और 'तुम्हारी पीठ पर लिखा मेरा नाम' की लेखिका सुषमा गुप्ता ने शिरकत की. देखें वीडियो.