Sahitya Aajtak 2023: साहित्य आजतक 2023 का मंच दिल्ली में सज चुका है. आज रविवार को तीसरे दिन 'मन और देह से परे...' कार्यक्रम में लेखिका गीता श्री, डॉ. अल्पना मिश्रा, डॉ. सुनीता व रेणु हुसैन ने शिरकत की. रेणु हुसैन ने कहा, प्रसिद्धि पाने के लिए लिखने वाले सच्चा लेखन नहीं कर रहे. देखें वीडियो.