Sahitya Aajtak 2023 Delhi: दिल्ली में एक बार फिर साहित्य आजतक का मंच सज गया है. 'कविता पाठ- शब्द बुनते हैं ख्वाब' कार्यक्रम में IPS और कवि तजेंद्र सिंह लूथरा, कवि यतीश कुमार, ओम निश्चल और कवयित्री सुमन केशरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कविता, ख्वाब, शब्दों और गजल की रचनाओं पर विस्तार से चर्चा की. देखें वीडियो.