Sahitya Aajtak 2023: साहित्य आजतक 2023 का मंच दिल्ली में सज चुका है. आज रविवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन 'ग्रैंड मुशायरा' में शायर फ़हमी बदायूनी, अंजुम रहबर, फ़रहत एहसास, इकबाल अशर, मोईन शादाब, ज़ुबैर अली ताबिश, आलोक यादव और मदन मोहन दानिश ने शिरकत की. इस दौरान शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. देखें वीडियो.