Sahitya Aajtak 2023: दिल्ली में एक बार फिर साहित्य आजतक का मंच सज गया है. आज शनिवार को दूसरे दिन 'ख्वातीन का मुशायरा- क्या खूब कहती हैं' सेशन में अलीना इतरत, डॉ. भावना श्रीवास्तव, सपना मूलचंदानी, आयशा अयूब, पूनम यादव, राबिया खानम, मुदिता रस्तोगी और हिना रिजवी ने शिरकत की. देखें वीडियो.