Sahitya Aajtak 2023: शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है. 'साहित्य आजतक' के पहले दिन 'उपन्यास और इतिहास के सबक' कार्यक्रम में साहित्य जगत के लेखक जुटे. इसमें भगवानदास मोरवाल (लेखक), त्रिपुरारी शरण (लेखक) और गरिमा श्रीवास्तव (लेखिका) ने साहित्य आजतक के मंच पर शिरकत की.