साहित्य आजतक के मंच पर कई लेखक और कलाकार आए. इसी कड़ी में आए मशहूर गायक शाहिद माल्या. शाहिद माल्या ने अपने गानों से दर्शकों को आनंदित किया. शाहिद ने इक कुड़ी से लेकर कई सारे गाने गाए. शाहिद के गाने सुनकर सारे दर्शक झूम उठे.