शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम के तीसरे 'खेल के मैदान से शब्दों की गुगली' विषय पर हिंदी के पहले स्पोर्ट्स कमेंटेटर एवं पद्मश्री रवि चतुर्वेदी, 'इंडियाज फर्स्ट हिंदी क्रिकेट कमेंटेटर' के लेखक सुशील दोषी और 'हिंदी क्रिकेट कमेंटेटर' के लेखक प्रभात गोस्वामी ने विचार व्यक्त किए.