साहित्य आजतक 2023 का आगाज करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने वहां मौजूद दर्शकों से कहा, "हम आपके साथ खड़े हैं हर हाल में, हर खबर में. हमारा बराबरी का रिश्ता है प्यार और रियल रिस्पेक्ट का. इसलिए इतना स्पेशल है. साहित्य आजतक इस दोस्ती का पर्व है. हमारा और आपका अपना फ्रेंडशिप डे".