कोलकाता में हो रहे साहित्य आजतक में मशहूर सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. बाबुल ने कई सारी चीजों पर दुल खोलकर बात की, और साथ ही ये भी बताया कि वे कैसे एक राजनेता और अभिनेता के रोल में सामंजस्य बैठाते हैं. बाबुल के कई सारी गाने जैसे 'कहो न प्यार है', चोरी चोरी चुपके चुपके', 'विवाह' काफी ही फेमस हैं. देखें बाबुल सुप्रियो के साथ खास बातचीत.