राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'महफिल- लव, लॉस एंड लांगिंग- द डेल्ही पोएट्स' में संगीतकार विद्या शाह शामिल हुईं. देखें वीडियो.