राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'गुल खिले हैं गुलशन गुलशन' सत्र में एक्टर गुलशन देवैया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, फिटनेस, अभिनय और आने वाली फिल्मों के बारे में खुलकर बात की.