साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. साहित्य आजतक कार्यक्रम के कविता के बहाने सेशन में कवि नीतीश्वर कुमार, प्रोफेसर संगीत रागी, कवि पवन कुमार और कवि आलोक यादव ने शिरकत की. सुनें कविताएं.