राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से साहित्य आजतक 2024 शुरू हो चुका है. यहां देशभर के जाने-माने लेखकों, साहित्यकारों, कवियों, गीतकारों, कलाकारों का जमावड़ा लग रहा है. एक से बढ़कर एक सवाल दागे जाएंगे और विशेषज्ञ इसका जवाब देंगे. बात सहित्य से लेकर सियासत तक की होगी. पहले दिन इस मंच पर युवाओं के लिए खासकर एक विशेष सत्र 'रील से रियल तक..संस्कृति के मायने...' का आयोजन किया गया. इसमें साहित्य जगत के दिग्गजों ने आज के दौर में मोबाइल, इंटरनेट, रील्स और साहित्य-संस्कृति से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा की. देखें वीडियो.