दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. साहित्य आजतक कार्यक्रम के Young Poet Mushaira में शायर अंशू मिश्रा, चराग शर्मा, आदर्श दुबे, अमन अफरोज, सतीश सत्यार्थ और जुनैद कादरी पहुंचे. शायरा सोनिया रूह और सपना मूलचंदानी ने भी इसमें शिरकत की. सुनें मुशायरा.