राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. 'तेरे वास्ते... एक म्यूजिकल' सत्र गायक अल्तमश फरीदी शामिल हुए. उन्होंने कई प्रसिद्ध गाने गाकर समा बांध दिया. अल्तमश तो स्टेज छोड़कर जनता के बीच जाकर उनका अभिवादन भी स्वीकार किया. देखें वीडियो.