दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक' का आज दूसरा दिन था. बीते दिन एक जोरदार आगाज के बाद आज भी इस महाकुंभ में काफी कुछ खास और यादगार रहा. देखिए जब मंच पर आए कशिश मित्तल और प्रिया मलिक, तब कैसे एक हुए 'साहित्य और संगीत'.