साहित्य और सुरों का महाकुंभ का आयोजन 'साहित्य आजतक कोलकाता' में हो रहा है. ये आयोजन 17-18 फरवरी को कोलकाता में हो रहा है. इस दौरान 'साहित्य, कला, सरोकार और बिजनेस' विषय पर पश्चिम बंगाल के प्रख्यात उद्योगपति संजय बुधिया ने अपने विचार रखें, देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.