साहित्य आजतक कोलकाता के बाद लखनऊ आ पहुंचा है. आज इसका दूसरा दिन है. आज के कार्यक्रम 'प्रेम गली अति सांकरी' में लेखक डॉ. सुधाकर अदीब लेखिका वीणा वत्सल सिंह, लेखक महेन्द्र भीष्म, कवि और गीतकार रितेश राजवाड़ा ने शिरकत किया. सभी ने 'प्रेम गली अति सांकरी' पर अपनी राय जाहिर की. डॉ. सुधाकर अदीब ने आकर्षण और प्रेम के बारे में बताया कि प्रेम में गहराई होती है.