Sahitya AajTak Lucknow 2024: 'साहित्य आजतक-लखनऊ' के दूसरे संस्करण में मशहूर किस्सागो और किस्सा-किस्सा लखनऊआ के लेखक हिमांशु वाजपेयी ने शिरकत की, उनके साथ प्रज्ञा शर्मा ने भी किस्सागोई की प्रस्तुति दी. तुलसी रघुनाथ गाथा नाम से हुए सत्र में हिमांशु वाजपेयी और प्रज्ञा श्रमा ने श्रीरामचरित मानस के लेखक संत तुलसीदास के जन्म और बचपन की मार्मिक कथा को सामने रखा.