उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साहित्य का महामंच सजा हुआ है. साहित्य आजतक के पहले दिन लेखिका विद्या विंदु सिंह और लेखक हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की. इस दौरान लेखिका विद्या विंदु सिंह और लेखक हृदय नारायण दीक्षित ने राम नाम और नदियों के अस्तित्व पर विचार विमर्श किया. देखें वीडियो.