नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में चल रहा तीन दिवसीय साहित्य आजतक, अपने समापन पर है. तीसरे दिन के अंत में एक नाटक का मंचन भी किया गया जिसका नाम था 'महानगर के जुगनू'. देखिए अमितोष नागपाल द्वारा निर्देशित 'महानगर के जुगनू' नाटक का मंचन.