Sahitya Aaj Tak Lucknow में लेखक, कवि और नेता उदय प्रताप सिंह और हृदय नारायण दीक्षित ने भगवान राम पर चर्चा के दौरान बताया कि रामचरित मानस में लिखे दोहों और चौपाईयों को किस तरह देखा जाना चाहिए, जो स्त्री स्मिता से आज की तारीख में तर्क संगत नहीं रखते हैं.
In Sahitya Aaj Tak Lucknow, writers, poets and leaders Uday Pratap Singh and Hriday Narayan Dixit, during a discussion on Lord Ram, explained how the coupletswritten in Ramcharit Manas should be seen, which are logically not related to women Smita in today's date.