मशहूर पत्रकार और उपन्यासकार शाज़ी जमां ने 'साहित्य आज तक' के मंच पर 'एक था अकबर' सेशन में अपने विचार रखे. मुगल बादशाह अकबर पर आधारित उपन्यास के बारे में उन्होंने बताया कि यह उपन्यास लेखक के 20 साल के रिसर्च का परिणाम है.