साहित्य आजतक का आगाज हो चुका है. दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा ने शिरकत की. यहां उन्होंने 12वीं फेल फिल्म और ओटीटी के कई अनुभवों के बारे में बात की. विक्रांत ने बताया कि फिल्म के बाद जिंदगी में खुशी ही है. बहुत अच्छा लगता है कि एक अच्छे सब्जेक्ट को लोगों ने पसंद किया है. वहीं मनोज ने कहा कि लोग अब जानने लगे हैं. फिलहाल वो CISF में हैं, लेकिन उनकी जिंदगी पर फिल्म का बनना बेहद ही असामान्य है. मेरी बात ज्यादा मानने लगे हैं लोग.
नहीं मिली रोमांटिक फिल्म
12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ की कलेक्शन की, IMDB पर 9 से ऊपर की रेटिंग मिली. राहुल कंवल ने सवाल किया कि लगा नहीं था कि इस तरह से ये फिल्म स्लीपर हिट होगी? जवाब में विक्रांत ने कहा कि हम इतनी सक्सेस एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे. रिलीज से पहले हम लोग सब साथ में बैठे थे, और बात कर रहे थे कि फिल्म लोगों को पसंद आएगी. लेकिन इतनी आएगी ये नहीं सोचा था, कि लोग दूसरी-तीसरी बार फिल्म देखने जाएंगे. कई लोग अपनी फैमिली के साथ गए. ये साबित करता है कि एक आम आदमी अच्छा सिनेमा देखना चाहता है. सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं अच्छी कहानी भी चलती है.
अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए विक्रांत ने कहा कि मैं मुंबई से ही हूं. हमेशा से अपने परिवार को फाइनेंशियली सपोर्ट करना चाहता था. कभी नहीं चाहता था कि मेरे पापा मेरे कॉलेज फीस की टेंशन लें. तो मैंने हमेशा से अपना स्ट्रगल जारी रखा. मैं सिक्स पैक एब्स वाला नहीं रहा हूं. मैंनेहमेशा से अपने काम से लोगों को इम्प्रेस करना चाहा. मैं श्यामक डावर के अंडर ट्रेनिंग लेता था, 15 साल की उम्र से. लेकिन कभी डांस-रोमांस वाली फिल्में नहीं मिली, ना ही वही फिल्में करनी चाही. कई लोग मुझसे सवाल करते हैं कि ऐसा क्यों लेकिन मुझे हमेशा से एक्टिंग ही करनी थी.
इसी के साथ विक्रांत ने आजतक को ये भी बताया कि उनकी फिल्म 12वीं फेल ऑस्कर्स अवॉर्ड नॉमिनेशन के लिए स्वतंत्र रूप से भेजी जा रही है.
पत्नी ने किया सपोर्ट
विक्रांत पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर मां बनने वाली हैं. बातचीत के दौरान विक्रांत ने पत्नी के सपोर्ट और प्यार को लेकर भी बात की. फिल्म में विक्रांत एक आईएएस एस्पायरेंट बने हैं, फिल्म में उनका साथ गर्लफ्रेंड बनी मेधा शंकर ने दिया है. लेकिन रियल लाइफ में पत्नी कितनी सपोर्टिंव हैं, इस पर एक्टर ने कहा- मेरी जिंदगी में भी श्रद्धा जैसी शीतल है, वो हमेशा साथ देती हैं. आप छलांग लगाइये लेकिन मौका जरूर दीजिए.
फिल्म में इस सीन के ना होने का मलाल
12वीं फेल में आईपीएस मनोज की जिंदगी के कई पहलुओं को कैप्चर किया गया है. लेकिन कई ऐसे सीन रहे, जिनपर काम नहीं हो पाया. मनोज ने बताया कि एक किस्सा था, उनकी जिंदगी का, जो फिल्म में नहीं आ पाया. मनोज ने बताया कि मुझे और मेरी पत्नी को इस बात का मलाल है. मनोज ने कहा- ये बात तब की है जब मैं लाइब्रेरी में काम किया करता था. वहीं रहता था, वहीं सोता था. एक दिन एक कवि मेरे पास रुक गए. उन्हें मैंने अपने गद्दे पर सुला दिया था. अगले दिन जब वो नहा कर आए तो मुझसे कंघा, शीशा और तेल मांगा. जो कि मेरे पास नहीं था. ये देख उन्होंने मुझसे पूछा कि लड़कों के जरूरत की ये बेसिक चीजें आपके पास नहीं हैं. मैंने बताया कि मुझे इनकी जरूरत नहीं, बस बड़ा आदमी बनना है. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया कि तुम एक जरूर बहुत बड़े आदमी बनोगे.
बातचीत का दौर खत्म होते होते मिर्जापुर के डायरेक्टर मिहिर देसाई भी साहित्य आजतक के ऑडियन्स में मौजूद दिखे. विक्रांत ने उन्हें स्टेज पर बुलाया, जहां सबने उनसे सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर सवाल पूछ डाले. जवाब में मिहिर ने कहा- जल्द ही मिर्जापुर का तीसरा सीजन आएगा.
विक्रांत ने बातचीत के दौरान मंच पर 12वीं फेल के गाने रीस्टार्ट और दिल धड़कने दो का गाना गल्ला गुडियां पर डांस किया. वहीं उन्होंने अपने डांस गुरू श्यामक डावर के गाने मोहब्बत कर ले रे के सिग्नेचर स्टेप्स को भी परफॉर्म कर के दिखाया. ऑडियन्स उनके स्टेप्स को देख बेहद खुश हुई. वहीं मनोज ने अपनी लिखी कविता सुनाई.