टीवी पर अपनी दमदार पहचान रखने वाले कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़, शनिवार को साहित्य आजतक 2023 के मंच पर नजर आए. शैलेश ने अपने दमदार अंदाज में मंच से जनता का खूब दिल जीता. छोटी छोटी घटनाओं पर कविताओं और मजेदार तुकबंदियों के जरिए बड़ी बात कह जाने का हुनर रखने वाले शैलेश पूरे रंग में नजर आए. शैलेश के सेशन 'हिंदी कविता का शो मैन' को जनता ने बहुत एन्जॉय किया.
चुनावी मौसम में शैलेश के राजस्थान आने-जाने पर काफी चर्चा हुई. इस बात पर टिप्पणी करते हुए शैलेश ने कहा, ' राजस्थान मेरा घर है. अब क्या अपने घर भी न जाऊं?' अपने सेशन में आगे भी राजनीति की चर्चा होने पर शैलेश ने कहा कि ये उनका विषय नहीं है. उन्होंने कह कि वो भ्रष्टाचार पर इसलिए नहीं लिखते क्योंकि गाली देने से सिस्टम ठीक नहीं हो जाएगा और न इससे कोई व्यवस्था बदलेगी. अपने तुकबंदी के अंदाज में उन्होंने कहा कि जब देश का हर एक आदमी अपने काम को आसान बनाने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लेता है, तो व्यवस्था को गाली देने से क्या ही बदलेगा!
खुद को कवि नहीं मानते शैलेश, पिता ने बचपन से किया सपोर्ट
शैलेश ने कहा कि वो खुद को कवि नहीं मानते, वो तो जनता की दरियादिली है जो उनके इस हुनर को सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा, 'कविता मेरी आत्मा है, अभिनय मेरा शरीर है. मैं स्वयं को कवि नहीं कहता, बस कविता की समझ है.'
शैलेश ने बताया कि वो 10-12 साल की उम्र से तुकबंदियां करने लगे थे. उन्होंने कहा, 'इस उम्र में जो तुकबंदी करने लगे वो कविता कर नहीं रहा, कोई करवा रहा है.' शैलेश ने आगे बताया, 'मैं जब कविता पढ़ने लगा तो पिता जी ने ये किया कि उस बच्चे को स्कूटर पर बिठाकर ले गए, जहां मैंने अपनी पहली कविता पढ़ी, उनकी यही खूबी है कि उन्होंने रोका नहीं.'
जब दो बच्चों को देखकर पिघला शैलेश का मन
अपनी कविताओं पर बात करते हुए शैलेश ने बताया कि एक बार वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे और वहां के पारदर्शी कांच से उन्हें उम्मीद भरी नजरों से देख रहे दो बच्चे नजर आ रहे थे. इस बात पर उनका मन इस तरह द्रवित हुआ कि उन्होंने दो लाइनें लिख डालीं:
'महंगे रेस्टोरेंट में बैठा पिज्जा का इंतजार करता मैं
और पारदर्शी कांच से अंदर झांकते वे दो बच्चे
जिनकी आंखों में सिर्फ एक रोटी की आशा है
क्या यही जीवन की परिभाषा है?'
सख्त किस्म के थे पिता
शैलेश ने अपनी जनता के सामने अपने पिता पर खूब बात की. उन्होंने कहा कि उनके पिता वैसे तो टिपिकल भारतीय पिता हैं और उन्होंने 'कूट-कूट' कर बचपन से उनमें ज्ञान भरा है. शैलेश ने आगे बताया कि उनके पिता की अभी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, उनका तीन दिन में एक बार डायलिसिस होता है. लेकिन उनका सेन्स ऑफ ह्यूमर आज भी शार्प है. शैलेश ने अपने पिता के मजाकिया अंदाज के बारे में बताया, 'एक दिन वो हॉस्पिटल में मुझसे बोले कि ज़रा ये ट्रांसप्लांट वगैरह का पता तो करो. जब मैंने कहा- जी बाबूजी. फिर बोले- और ये भी पूछ लेना कि पुरानी वाली के कितने देंगे!'
पुलवामा के शहीद पर लिखी मार्मिक कविता
शैलेश ने पुलवामा के हमले में शहीद हुए झुंझनू, राजस्थान के एक सैनिक शिवराम पर भी कविता सुनाई. उन्होंने बताया कि शिवराम जब शहीद हुए तो उनकी पत्नी सुनीता प्रेग्नेंट थीं. इस मार्मिक प्रसंग को याद करते हुए शैलेश ने दो लाइनों में कहा:
'जिस दिन तू शहीद हुआ न जाने कैसे तेरी मां सोई होगी?
मैं तो इतना जानूँ कि जो गोली तेरे शरीर में उतरी, वो भी रोई होगी.'
शैलेश ने अपने सेशन का अंत एक कविता पर किया जिसका नाम है 'हां, हम पुराने हैं'. इस कविता में उन्होंने दर्ज किया कि कैसे बदलते समय के साथ, लोगों से संबंध भी बदलने लगे हैं और आज की पीढ़ी संबंधों को कैसे 'कैजुअल' अंदाज में डील करती है.