शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में हुआ. आज (रविवार) कार्यक्रम का तीसरा दिन है. इसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सेशन में कई लेखकों ने हिस्सा लिया. इसमें अमित गुप्ता (लेखक), डॉ. किंशुक गुप्ता (लेखक) और सोनी पांडेय (कवयित्री) ने शिरकत की. जिसमें समलैंगिकता के मुद्दे पर बेबाक चर्चा हुई.