आजतक के खास शो 'साहित्य आजतक' के सेशन 'आज के दौर में कविता' में साहित्यकारों ने अपनी-अपनी कविताओं से अपनी बात रखी. सेशन में मृत्युंजय कुमार सिंह, कवि, स्तंभकार, गीतकार, यतीश कुमार, कवि गीता दुबे, कवयित्री आनंद गुप्ता, कवि पूनम सोनछात्रा, कवयित्री में शामिल हुए और अपनी कविताएं सुनाईं.