scorecardresearch
 

10 छोटी लेकिन मोटी कहानियां

जिंदगी के इन गहरे अनुभवों को लिखने वालों ने बहुत कम शब्दों में संजो लिया है.

Advertisement
X
India Daily Life
India Daily Life

भाषा की ताकत यह है कि बड़ी से बड़ी कहानी कम से कम शब्दों में बयान की जा सकती है. आपके लिए पेश हैं 10 बेहद छोटी कहानियां, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. जिंदगी के इन गहरे अनुभवों को लिखने वालों ने बहुत कम शब्दों में संजो लिया है.

Advertisement

1. मैं जानता हूं
अब जब तुम ये लाल हील्स पहनकर जा रही हो, मेरा दिल तोड़ते हुए और यह कहते हुए कि सब कुछ खत्म हो चुका है; मैं जानता हूं कि तुम मुड़कर मेरी तरफ देखोगी. मैं जानता हूं कि तुम वापस आओगी, तुम वापस आना चाहती हो. तुमने आज भी मेरा पसंदीदा परफ्यूम लगा रखा है.

2. मां
उसने उसे अपने घर से निकाल दिया, क्योंकि अब वह पैसे कमाकर अपना पेट नहीं भर सकती थी. वह भूल गया कि यह वही महिला है जिसने सालों पहले अपने खून को दूध में बदलकर उसका पेट भरा था.

3. बारिश
जिनके पास सिक्के थे, उन्होंने बारिश के मजे लूटे. जिनके पास किताबें थीं, वे छत तलाशते रहे.

4. एक विज्ञापन
फॉर सेल- 'बच्चे के जूते, जो कभी नहीं पहने गए.'

Advertisement

5. भ्रम
एक बार ईश्वर और इंसान मिले. एक-दूसरे को देखते ही दोनों चिल्लाए, 'मेरा रचयिता'.

6. मजहब
सवाल था, 'तुम हिंदू हो या मुसलमान?' जवाब था, 'भूखा हूं, सर.'

7. नामुमकिन
मूर्ख को नहीं पता था कि यह नामुमकिन है. उसने यह कर डाला.

8. इश्क
उसने अपनी जिंदगी के 20 साल इस गर्व में बिता दिए कि वह अपने साथ के लड़कों से कितना लंबा है. लेकिन सिर्फ दो महीनों में उसे व्हीलचेयर पर चलने वाली एक लड़की से इश्क हो गया.

9. इंतजार
अकसर यह ख्याल आता है कि मैं मर ही जाता तो अच्छा था. लेकिन अगले ही पल यह सोचकर कांप जाता हूं कि उस तरफ भी तुम मेरा इंतजार करते हुए न मिले, तो क्या होगा!

10. आवाज
'रॉन्ग नंबर', एक जानी-पहचानी आवाज ने कहा.

 

Advertisement
Advertisement