पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, जसवंत सिंह, एलके आडवाणी, जेआरडी टाटा, चेतन भगत का लिखा छाप चुके रूपा पब्लिकेशन इस अगस्त में 80 साल पूरे कर रहा है. किताबों की दुनिया में जाने-माने नाम रूपा पब्लिकेशन इंडिया के प्रकाशन जगत में 8 दशक पूरे हो गए हैं.
रूपा पब्लिकेशन हाउस की ओर से एक पत्र जारी कर 80वीं सालगिरह की खुशी जाहिर की गई. इस पत्र में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू का इंदिरा गांधी को लिखे खत में रूपा पब्लिकेशन का जिक्र दिखता है. भारत के बेस्ट सेलर लेखक चेतन भगत ने कहा, 'रूपा पब्लिकेशन ऐसा प्रकाशन हाउस है, जिसने मेरी लेखनी पर यकीन किया.'